‘मैं भारत हूँ फाउंडेशन’ अंतर्राष्ट्रीय संगठन आप सभी का हार्दिक स्वागत करता है।
‘मैं भारत हूँ फाउंडेशन’ की स्थापना का एकमात्र उद्देश्य यह है कि हमारे देश का नाम केवल ‘भारत’ रहे, जबकि हमारे देश को २ नामों से जाना जाता है, हिंदी में ‘भारत’ अंग्रेजी में INDIA, जबकि नाम का कभी अनुवाद नहीं होता, साथ ही कई ऐसे भी विषय हैं जिस पर ‘भारत’ सरकार का ध्यान आकर्षित करना जरूरी था।
‘मैं भारत हूँ फाउंडेशन’ के पदाधिकारी देश-विदेश में फैले हुए हैं जो विभिन्न प्रकार से ‘भारत को केवल ‘भारत’ ही बोला जाए’ INDIA नहीं, ‘एक राष्ट्र-एक नाम ‘भारत’ राष्ट्रीय अभियान का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, साथ ही ‘भारत’ की केंद्र सरकार, लोकसभा व राज्य सभा के सांसद, भारत के सभी राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री आदि-आदि तक ‘भारत बनाम भारत’ अभियान को पहुंचाया गया है व साथ व समर्थन भी पाया है।
मित्रों! भारतीय संविधान के अनुच्छेद क्रमांक १ में लिखा गया है कि INDIA That is Bharat जो कि भारत की स्वतंत्रता के समय की वकालत थी, पर आज ‘भारत’ देश की स्वतंत्रता के ७५ साल बीत चुके हैं, हम भारतीयों के बीच जागरणता आई है, आज १४० करोड़ भारतीयों के देश की पहचान विश्व में INDIA नाम से है, कारण यह है कि विश्व के मानचित्र Globe में हमारे देश का नाम केवल INDIA लिखा हुआ है, जबकि हम भारतीय अपने देश को Bharat व INDIA के नाम से पुकारते हैं, आखिरकार २ नामों ‘Bharat और INDIA’ की जरूरत ही क्या है, जबकि हम भारतीय ‘भारत माता की जय’ ही बोलते हैं, शायद ही कोई INDIA माता की जय बोलता होगा?
आइये! हम सब मिलकर हमारे देश को विश्व में ‘Bharat’ के नाम से पहचान दिलायें, साथ दें, सहयोग दें, समर्थन दें ताकि हमारे देश को विश्व केवल ‘Bharat’ के नाम से जानें व बोलें।
हमारे अभियान — भारत को केवल ‘भारत’ ही बोला जाए INDIA नहीं, एक राष्ट्र-एक नाम ‘भारत’!
दिल्ली स्थित INDIA GATE का नाम ‘भारत द्वार’ किया जाए।
मुंबई स्थित GATE WAY OF INDIA का नाम ‘भारत प्रवेश द्वार’ किया जाए।
भारत की एक ‘राष्ट्रभाषा’ घोषित की जाए, सभी राज्यों की भाषा को ‘मातृभाषा’ का स्वरूप दिया जाए।
गौमाता को ‘राष्ट्रमाता’ का दर्जा दिया जाए।

For news coverage here or in various newspapers, web & TV Channels, Ph- 9339228087, 6289583507

*Asish Basak*   hellokolkatamedia@gmail.com

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *